About Us

‘सभी स्वस्थ रहें’ इस मूल मंत्र के साथ शुरू हुआ ‘बेनीफिट’ स्टोर्स का सफर। ‘सभी स्वस्थ रहें’; इसमें इंसान और पर्यावरण दोनों शामिल हैं। यदि पर्यावरण स्वस्थ नहीं रहेगा तो इंसान स्वस्थ नहीं रह सकता। पर्यावरण के अस्वस्थ होने पर प्रकृति तांडव करती है। प्रकृति का तांडव इंसानी सभ्यता पर भारी पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि दोनों स्वस्थ रहें। ‘बेनीफिट’ का मकसद ही दोनों को स्वस्थ रखना है।

हमने सिर्फ प्रोडक्ट बेचने के लिए स्टोर्स नहीं खोले हैं, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए ‘बेनीफिट स्टोर्स’ खोले हैं। हमारे स्वास्थ्य का पर्यावरण से सीधा संबंध है। पर्यावरण का स्वस्थ रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। इसलिए हमे पर्यावरण हितैषी बनना होगा और वैसा ही आचरण करना होगा। पर्यावरण सुरक्षा हम सब का दायित्व है। आप सबको पता ही होगा कि यूनाइटेड नेशंस (UN) ने जो सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल्स (SDG) निर्धारित किए हैं उनमें पर्यावरण प्रमुख मुद्दा है। क्लाइमेटचेंज पर लगातार सरकारों और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दुनियाभर में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जिससे पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके। इसलिए हम सबको अपना-अपना योगदान देना ही होगा। इसी में हम सब का ‘बेनीफिट’ है।

फिट रहने के लिए ‘बेनीफिट’ साइक्लिंग, खेदकूद और व्यायाम को प्रमोट करता है। साइक्लिंग के अनगिनत फायदे हैं। जब हम साइक्लिंग करते हैं तो हम खुद भी स्वस्थ रहते हैं और पर्यावरण भी साफ और स्वस्थ रहता है। क्योंकि साइकिल चलाने में फॉसिल फ्यूल का इस्तेमाल नहीं होता है। साइक्लिंग से शरीर मजबूत बनता है, फेफड़े मजबूत होते हैं, ह्रदय अच्छी तरह काम करता है। साइक्लिंग से कोलेस्ट्रॉल, ब्लडप्रेशर, तनाव और डायबिटीज जैसी न जाने कितनी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। एक बहुत प्रसिद्ध कहावत है ‘हेल्थ इज वेल्थ’ . ‘बेनीफिट’ इसे चरितार्थ कर रहा है।

The journey of ‘Benefit’ stores began with the motto ‘May all be healthy’. ‘May all be healthy’; This includes both humans and the environment. If the environment is not healthy then humans cannot be healthy. Nature creates chaos when the environment is unhealthy. The orgy of nature overshadows human civilization. That’s why it is important that both be healthy. The purpose of ‘Benefit’ is to keep both of them healthy.

We have not only opened stores to sell products, but have opened ‘Benefit Stores’ to make people aware. Our health is directly related to the environment. If the environment is healthy then only we will be healthy. So we have to be environment friendly and behave like that. Environmental protection is the responsibility of all of us. You all must be aware that the environment is a major issue in the Sustainable Development Goals (SDGs) set by the United Nations (UN). Governments and people are constantly being made aware of climate change. Such policies are being made all over the world so that the environment can be protected. So we all have to make our contribution. In this we all have ‘Benefit’.

Benefit promotes cycling, sports and exercise to stay fit. There are countless benefits of cycling. When we do cycling, we keep ourselves healthy and the environment is also clean and healthy, because fossil fuel is not used in cycling. Cycling makes the body strong, lungs strong, heart works well. Cycling prevents many problems like cholesterol, blood pressure, stress and diabetes. There is a very famous saying ‘Health is Wealth’. ‘Benefit’ is realizing it.